

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
नैनीताल। लगातार हो रही बारिश से जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते एक राज्य मार्ग और तीन ग्रामीण मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग के साथ ही अंबेडकर–रिखोली, भल्यूटी–भद्यूनी और खैरना–बेतालघाट ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। मार्ग बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार की सुबह से नैनीताल में आसमान बादलों से घिरा रहा और नगर में कोहरे का असर देखने को मिला। दिन के समय हल्की बूंदाबांदी होती रही, लेकिन शाम छह बजे से नगर में तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम प्रतिकूल बने रहने की संभावना है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
