

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
(कोतवाली में भी छात्र नेताओं ने किया हंगामा)
हल्द्वानी/ हल्द्वानी में राजनीति को लेकर रोज कुछ न कुछ हो रहा है अभी पंचायत चुनाव को लेकर बवाल के बाद और पुलिस की किरकिरी हुई और कल मंगलवार को एमबीपीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर समर्थक आपस में भीड़ गए।
जबकि कॉलेज में अभी प्रवेश प्रक्रिया ही चल रही है। आपस में दो छात्र नेताओं के समर्थकों के भिड़ने से कालेज में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने छात्रों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन न मानने पर पुलिस ने लाठी का इस्तेमाल कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
प्राचार्य ने ऐसी किसी स्थिति की आशंका के मद्देनजर पहले ही कॉलेज में पुलिस तैनात करवा रखी थी।
कॉलेज प्रशासन ने माना कि पूर्व छात्र नेताओं के साथ अराजक तत्व भी कॉलेज में प्रवेश कर रहे हैं। इनमें कुछ आईटीआई गैंग के लोग भी शामिल हैं।
यहां तक की प्राचार्य व शिक्षकों से भी बदसलूकी की जा रही है।
**कोतवाली में भी हंगामा** एमबीपीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव से पहले अराजक तत्वों का आना जाना शुरू हो गया है इसमें आईटीआई गैंग के लोग भी शामिल हैं। मंगलवार को शांति भंग के आरोप में पुलिस एक युवक को कोतवाली उठा लाई उसे छुड़ाने के लिए छात्र नेता कोतवाली पहुंच गए और जम कर हंगामा काटा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि एक युवक को उठाकर लाया गया था चालानी कारवाई कर छोड़ दिया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी ने बताया कि कॉलेज में छात्र संघ चुनाव से पहले ही अराजक तत्वों का आना शुरू हो गया है। वर्तमान में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एक सितंबर से हम गेट में प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य और पुलिस को तैनात करेंगे। इसके बाद आईडी कार्ड दिखाकर ही छात्र कॉलेज में प्रवेश कर पाएंगे इससे अराजक तत्वों का आना बंद हो जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
