

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हल्द्वानी। शहर में गुरुवार सुबह बीएलएम एकेडमी की एक निजी स्कूल बस गोरापड़ाव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 24 से अधिक बच्चे सवार थे, इनमें से 12 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद को दौड़े और उन्होंने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल मुखानी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया गया है। बस के परिचालक का पैर फ्रैक्चर हुआ है। स्कूल प्रबंधन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया और बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि बस विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और ट्रैफिक अनुशासन पर गंभीर सवाल जरूर खड़े करती है।
परिवहन विभाग की ओर से जांच की बात कही जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि सामने से गलत दिशा में आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। बताया कि वाहन की फिटनेस सहित सभी जरूरी दस्तावेज वैध हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
