

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(देवरानी जेठानी की मौत पिता पुत्र सहित तीन लोग लापता , लापताओं की तलाश जारी)
** रानीबाग में भी बारिश से पहाड़ी पुल में गिरने से स्टेट हाइवे बंद**
(योगेश पांडे)
बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कहर बरपा। पौसारी गांव में भारी बारिश के कारण पहाड़ी मलबा पानी आने से दो मकान बहे। इसमें देवरानी जेठानी की मौत हो गई जबकि एक युवक उसका पुत्र व भतीजा लापता है । लापता लोगों की तलाश जारी है। परिवार के एक किशोर को बचा लिया गया है। आसपास के गांवों में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार देर रात कनलगढ़ घाटी के सुमटी वैसानी और पौसारी गांव के खाईजदर तोक में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण पहाड़ी से पानी के साथ मलबे का सैलाब बहकर आया और दो मकानों को बहा ले गया। दोनों घरों में उस वक्त पांच लोग मौजूद थे। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला उन्होंने सूचना आपदा कंट्रोल को दी। कपकोट से एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस फायर बिग्रेड स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिला मुख्यालय से डीएम आशीष भटगाई एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के भी पहुंच गए। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से बसंती देवी देवरानी (43) बचुली देवी जेठानी (65) का शव बरामद कर लिया है। जबकि बसंती देवी के पति रमेश चंद्र जोशी (49) और पुत्र गिरीश चंद्र जोशी (10) लापता हैं। बचुली देवी का पुत्र पुरन चंद्र जोशी (42) लापता है। इसी बीच बसंती देवी का पुत्र पवन जोशी (14) आपदा में सकुशल बच गया है उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।
**रानीबाग में भारी बारिश से पुल पर पहाड़ी गिरने से स्टेट हाइवे बंद**
हल्द्वानी भीमताल स्टेट हाइवे पर रानीबाग एप्रोच रोड पर पुल पर शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे पहाड़ टूट कर गिर गया। सड़क पर गुजरने वाले वाहन इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। लगभग एक घंटा जाम की स्थित होने की बाद वाहनों को ज्योलिकोट के रास्ते भीमताल भेजा गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
