

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(दुर्घटना होने के बाद जागी पुलिस)
हल्द्वानी बीएलएम स्कूल की बस पलटने के बाद पुलिस जाग गई है। शुक्रवार को पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में निजी स्कूलों की बसों के खिलाफ चैंकिंग अभियान चलाया। 340 निजी स्कूलों के वाहनों की चैकिंग कर 27निजी स्कूलों की बस पर चालानी कारवाई की आठ स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । बिना फिटनेस परमिट पर तीन स्कूलों की बसों पर। फर्स्ट एड व अग्निशमन यंत्र न होने पर पांच निजी स्कूलों की बसों पर। क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने पर 05 स्कूलों की बसों पर कुल 27 चालानी कारवाई की गई। आठ स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
