

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(पीछा कर तीनों वाहनों को पकड़ा वाहन सीज सभी दस लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ा )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / नैनीताल से वापस आ रहे दो कार और एक थार में उत्तर प्रदेश के पर्यटकों ने कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर घटगढ़ में जाम खुलवाने में लगी पुलिस कर्मचारियों से मारपीट कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया।
सभी खुद को किसी विधायक का रिश्तेदार बता पुलिस पर धौस भी जमा रहे थे। तीनों वाहनों में हुटर भी लगे थे। पुलिस ने पीछा कर सात किलोमीटर आगे जाकर दोनों कारों को पकड़ लिया व 18 किलोमीटर आगे पीछा कर थार को भी पकड़ लिया। थार सहित तीनों वाहनों को सीज कर दो युवतियों और आठ युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
यह घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है।
इन दस लोंगो का हुआ पुलिस एक्ट पर चालान कार सवार यूपी के संत कबीर निवासी आदित्य विक्रम शाह, राय बरेली निवासी साहिल सिंह, गोरखपुर निवासी हर्ष शाही, गोमती नगर लखनऊ निवासी लकी यादव, ओरैया निवासी शाश्वत प्रकाश, बक्सर बिहार निवासी विशाल राय, अमेठी निवासी ऋषभ देव सिंह रौली मध्य प्रदेश निवासी आदित्य कुमार शाह, खोहटी टोला जिला कुशीनगर निवासी स्वाति सिंह, मालदा पच्छिम बंगाल निवासी स्नेह गुप्ता।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि यूपी 32एन एक्स0777,यूपी 32पी यू 5011,और यूपी 32पी वाई 9611 को सीज कर दिया गया है। तीनों वाहनों में हुटर और ब्लैक कलर की शीशे में फ़िल्म लगी थी। युवतियों सहित आठ युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
