

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे )
GST: Navratri: Daily Products: सोमवार से नवरात्र की शुरुआत के साथ ही आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी 295 वस्तुओं पर जीएसटी घटने से ये पहले से सस्ती हो जाएंगी। इनमें खाने-पीने की चीजों से लेकर कपड़े-जूते, टीवी, एसी, दवाइयां, दोपहिया-कार जैसे वाहन और अन्य उपभोक्ता सामान शामिल हैं।
जीएसटी दरों में इस बदलाव से न केवल मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी, बल्कि किसानों और कारोबारियों को भी फायदा होगा। खाद और कृषि उपकरणों पर जीएसटी कम होने से खेती की लागत घटेगी, जबकि छोटे उद्योगों की उत्पादन लागत भी कम होगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवरात्र से दिसंबर तक बिक्री में करीब 20% तक बढ़ोतरी होगी, जिससे खुदरा व्यापारियों की कमाई भी बढ़ेगी।
किन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
खाद्य सामग्री
कृषि उपकरण व इनपुट
टेक्सटाइल
दवाइयां
शिक्षा से जुड़ी चीजें
रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान
फुटवियर
मशीनरी
कार और स्कूटर
जीएसटी संरचना में नया बदलाव
अब जीएसटी के मुख्य रूप से केवल दो स्लैब होंगे — 5% और 18%। इसके अलावा एक 40% का स्लैब भी रखा गया है, जिसमें गुटका, सिगरेट, बड़ी कारें (1200 सीसी से ऊपर या 4 मीटर से लंबी) जैसी वस्तुएं आएंगी। हालांकि, इन बड़ी कारों पर पहले 28% जीएसटी के साथ 22% सेस लगता था, इसलिए नए प्रावधान के बाद उपभोक्ताओं को यहां भी कुछ राहत मिलेगी।
कुल 453 आइटम पर जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है। इनमें से 413 वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया है, जिनमें से 295 रोजमर्रा से जुड़ी चीजें हैं। वहीं 40 वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाया गया है।
किस पर कितना टैक्स लगेगा
1 वस्तु पर 18% की जगह 40% जीएसटी लगेगा।
257 वस्तुओं पर अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा।
38 वस्तुओं पर 12% की जगह जीएसटी शून्य कर दिया गया है।
58 वस्तुओं पर 18% की जगह 5% जीएसटी लगेगा।
19 वस्तुओं पर 12% की जगह अब 18% जीएसटी देना होगा।
3 वस्तुओं पर 5% की जगह 18% जीएसटी लागू होगा।
17 वस्तुओं पर 28% की जगह 40% जीएसटी देना होगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
