

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(बंदरो की वजह से किसानो की फसल बर्बाद व राहगीरों को भी खतरा)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएफओ नैनीताल से वार्ता कर कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के भीमताल नगर, ओखलकांडा, धारी,रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक में बंदरो का लगातार प्रकोप बढ़ रहा रहा है, बंदर व्यपारियों की दुकानों से सामान उठा ले रहे है, ग्रामीणों के हाथ से सामान ले रहे है, ग्रामीणों पर झपट रहे है, ग्रामीणों के घरो से सामान उठा ले जा रहे है जिस कारण भीमताल नगर, ग्रामीणों क्षेत्र के लोग परेशान है, पहाड़ मै ग्रामीणों की खेती बाड़ी खत्म कर दी है विधायक कैड़ा ने डीएफओ नैनीताल से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के नगर व चारो ब्लॉको में वन विभाग की अलग अलग टीमें भेजकर पिजरा लगाकर बंदरो को पकड़ कर अन्य कॉरपेट के घने जंगलों मै छोड़ने को कहा। विधायक ने कहा बंदरो के लगातार बढ़ते प्रकोप से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लोगो को काफी समस्याओ का समाना करना पड़ रहा। जिसका समाधान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या के लिए प्रयासरत हैं।इसलिए अतिशीघ्र बंदरो को पकड़ जंगलो में भेजा जाए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
