

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(भीमताल क्षेत्र के किसानो की समस्या का समाधान करने व आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को सही करने हेतु धनराशि स्वीकृति करने की मांग की)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक की किसानो की समस्या,सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल आदि समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा ।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से किसानो को काफी नुकसान हो गया है, किसानो की फ़सल खत्म हो गई है, किसानो की उपजाऊ जमीन टूट गई है।
आपदा से किसानो को काफी नुकसान हो गया है, साथ ही विधायक ने कहा आपदा से काठगोदाम से हैड़ाखान – खनश्यू, स्युड़ा से कौन्ता हरीशताल, कालाआगर से गलनी चमोली, छीडाखान से अधोडा-मीडार, अमजड से तल्ला अमजड, सलकवार से सुवाकोट , वालीक से कचलाकोट, खुटानी से पदमपूरी -धारी, चाफी से अल्चौना- ताडा,धारी से पोखराड चौखुटा -क़सियालेख, कसियालेख से काफली, पदमपूरी से बबियाड-टपूवा -दुदली,च्युरिगाड़ से कुलोरी-नौगुनिया- देवलीधर सुरंग,सहित 3 दर्जन से अधिक मोटर मार्ग आपदा से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए है।
जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है,कई मोटर मार्गो पर बड़े वाहनों का अवागमन बंद हो रहा है, ग्रामीणों को अवागमन में खतरा बना हुआ है।
इन मोटर मार्गो में दीवारो का निर्माण व डामरीकरण होना अति आवश्यक है, विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानो को आपदा से हुए नुकसान का सही आकलन कराकर किसानो को मुवावजा देने,क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो का आपदा मद से पुनर निर्माण, मोटर मार्गो का नव निर्माण,डामरीकरण करने हेतु धनराशि स्वीकृति करने मांग की।
इसके साथ ही भीमताल विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।
राम सिंह कैड़ा नें मुख्य्मंत्री से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अपनी क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द नहीं देख सकते।
इसलिए मुख्यमंत्री से अति शीघ्र कारवाई करने हेतु प्राथर्ना की।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
