

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(वन पर्यावरण में लंबित मोटर मार्गो की स्वीकृति करने की करी मांग)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में वन सचिव रविशकर से मुलाक़ात कर कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक मोटर मार्गो का राज्य योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य किया जाना है। उन मोटर मार्गो पर प्रथम चरण की स्वीकृति भी पूर्व में करा दी है।लो.नि. विभाग द्वारा द्वितीय चरण की डीपीआर बनानी है।वन व पर्यावरण विभाग से सैद्धांतिक व विधिवत स्वीकृति नहीं मिल पाई है।जिस कारण मोटर मार्गो के निर्माण हेतु द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार नहीं हो पा रही है। मोटर मार्गो के निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कैड़ा ने वन सचिव से शीघ्र वन व पर्यावरण विभाग में लंबित मोटर मार्गो की स्वीकृति करने की मांग की। जिससे राज्य योजना के अंतर्गत मोटर मार्गो का निर्माण कार्य हो सके।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
