

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(बेस अस्पताल में 18 बाल रोगी भर्ती )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी/ बेस अस्पताल में डायरिया निमोनिया, टाय फाइड के करीब 18 बाल रोगी यानी बच्चे भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार वायरल फीवर के मरीज अभी भी आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनके आकड़ो में कुछ कमी आई है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ब्रजेश बिष्ट नें बताया कि दूषित पानी पीने, फ़ास्ट फूड खाने जैसे चाउमीन ममो बासी खाना खाने, बिना सफाई करें भोजन करने से बच्चों में इस प्रकार की शिकायतें आ रही हैं।
इसी से वायरल फीवर की शिकायते भी आ रही हैं।
अभी मच्छरों का मौसम है इनसे बचने के लिए पूरी बाँह के कपड़े पहनायें, उबाला हुआ पानी उपयोग करें, मौसमी फल एवं सब्जी का प्रयोग करें। ब्रजेश बिष्ट नें कहा यदि गले में संक्रमण और बुखार की शिकायत बच्चों में आए तो तुरंत अस्पताल आ इलाज करवाएँ।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
