

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जनता की समस्याओं को सुना)
(योगेश पांडे)
विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी नैनीताल ने धारी ब्लॉक के दुरस्त क्षेत्र बबियाड टपूवा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना।आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का स्थलीय निरक्षण कियाविधायक राम सिंह कैड़ा ने आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा ल्लविधायक कैड़ा ने कहा जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए काम किया। विधायक ने जिलाधिकारी नैनीताल से टपूवा बबियाड क्षतिग्रस्त मार्ग का स्थाई समाधान निकाले का आग्रह किया,इसके साथ ही कैलाश द्वार से लोनीवीगेस्ट हाऊस मोटर मार्ग जो क्षतिग्रस्त हो रहा है। उसका स्थाई समाधान करने को कहा जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके! विधायक ने कहा हमारी सरकार जनता ही हर समस्या का समाधान हो उस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जनता उपस्थित रहे!
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
