

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(इंटरलोकिंग टायल्स के निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों कों निर्देश)
(योगेश पांडे)
भीमताल मुख्य मार्केट से रामलीला ग्राउंड से तक मोटर मार्ग लम्बे समय से ख़राब था, मार्केट में बरसात के दौरान जल भराव हो जाता था जिस कारण व्यापारियों व स्थानीय लोगो व ग्रामीणों को अवागमन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।स्थानीय व्यापारियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर इंटर लाकिंग टायल्स लगाने की मांग की। विधायक कैड़ा ने मोटर मार्ग पर इंटर लाकिंग टायल्स कार्य के लिए रूपये स्वीकृति कराकर कार्य शुरू कराया था । विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य का निरिक्षण किया।अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।जिससे व्यापारियों की समस्या का समाधान शीघ्र हो सके। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान हो इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। यदि उत्तराखंड में किसी भी जगह कार्य न हो तो रामसिंह कैड़ा जनता के साथ कैड़ा खड़े रहेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
