

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में NDPS act के मुख्य प्रावधानों व माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार NDPS की धारा 52(a) के अनुसार प्री ट्रायल निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी देने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं मालखाना मुहर्रिर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में हरि विनोद जोशी सेवानिवृत्त अपर निदेशक (विधि) उच्च न्यायालय उत्तराखंड, आशीष गुप्ता अभियोजन अधिकारी नैनीताल, एवं सुमित पांडे सीओ ऑपरेशन नैनीताल द्वारा सभी प्रतिभागियों को NDPS एक्ट के विशेष नियमों, धाराओं, माल जब्तीकरण प्रकिया, मालखाना में रखरखाव, ड्रग डिस्पोजल की प्रकिया के संबंध में अहम जानकारी दी गई। सभी को पुलिस प्रक्रिया के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के लिए प्रावधान में उल्लेखित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा NDPS एक्ट के संबंध में समय–समय पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों व उनके सटीक क्रियान्वयन के बारे में बताया गया, जिससे कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सार्थकता प्रदान की जा सके तथा युवाओं की नसों में नशा घोल रहे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलाई जा सके।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
