

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(एक गैंग फेसबुक स्नैप चैट और मैसेंजर का उपयोग कर युवाओं कों कर रही हैं बर्बाद)
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड/ हल्द्वानी – साइबर क्राइम करने के अलग अलग ढंग कुछ फोन पर कुछ फेसबुक पर कुछ स्नैप चैट और कुछ मैसेंजर पर क़ोई बैंक से बोल रहा हूं आपका खाता बंद हो सकता है फोन कर क्राइम कर रहा है।
कुछ मैसेंजर पर गरीब हूं भूखी हूं पांच सौ डाल दो जयपुर रहती हूं काम भी छुट गया हल्द्वानी आप कार्य दिला दो किराया डालो आती हूं फिर रात कों वीडियो काल कर फोटो बना वायरल करने की धमकी देकर,और कुछ सीधे व्हाट्सअप एप पर आ अपना क्यू आर और गंदी फोटो भेज उत्तराखंड के युवाओं कों बर्बाद कर रही हैं।
पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी यह क्राइम थम नहीं रहा इसके दो कारण एक तो युवाओं का भटकाव दूसरा समाज में बदनामी की वजह से कानून की शरण में न जाना।
इसी बात का फायदा यह गैंग उठा अपराध पर अपराध कर रहा है।
और खासकर उत्तराखंड में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध का कारण भी बन रहा हैं। एक क्रिमिनल टाइप की लड़की पहले अपना क्यू आर भेजती हैं फिर न्यूड तस्वीर।
अब आप सोचो आपके बच्चे और देश के युवा क्या करेंगे एक तो नशा स्मैक और इंजेक्शन का दूसरा इस प्रकार की गंदी तस्वीर व मैसेज क्या काफ़ी नहीं उन युवाओं कों बर्बाद करने के लिए जो आज से पहले अपनी पहली प्राथमिकता सेना में भर्ती होने की रखते थे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
