

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा झूतिया के थान देव, सैमधार, सैममंदिर,रैत खान, के ग्रामीणों वर्षो से मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे।मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को पांच किमी पैदल सफऱ तय करना पड़ता था। अपने उत्पाद को मंडी लाने के लिए मुख्य मार्ग रामगढ़ तक घोड़ो में लाना पड़ता था। ग्रामीणों का सारा रुपया किराये भाड़े में चले जाता था।जिस कारण यहां के ग्रामीणों व किसानो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग बनाने की मांग की, विधायक ने लो नि विभाग विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार कर शासन को भेजनें को कहा, विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ राज्य योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्रीसे धनराशि स्वीकृति करने की मांग की।विधायक की मांग पर मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए शासन से 1 करोड़ 92 लाख की स्वीकृति हो गई है, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। विधायक कैड़ा ने लोनिविभाग के अधिकारियों शीघ्र टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है ।जिससे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हो सके, ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्दी हो पाये।विधायक कैड़ा ने कहा 5 किमी मोटर मार्ग बनने के उपरांत बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसानो की समस्या का समाधान हो जायेगा। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी, सांसद भट्ट का आभार व्यक्त किया, उधर ग्रामीणों व स्थानीय भाजपा पदाधिकारीयों ने मोटर मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृति कराने पर विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा नें कहा कि मेंरी विधानसभा में क़ोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा। अपितु में उत्तराखंड के हर ग्राम में विकास देखना चाहता हूं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
