

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
(योगेश पांडे)
ओखलकांडा ब्लॉक के ल्वाड वन चौकी से ल्वाड डोबा तक मोटर मार्ग लम्बे समय से ख़राब था, जिस कारण ग्रामीणों को अवागमन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की विधायक कैड़ा ने जनता की समस्याओं को देखते हुऐ लो नि विभाग के अधिकारियों से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजनें को कहा था।
विधायक ने शासन से ल्वाड वन चौकी से ल्वाड -डोबा तक 10 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 63 लाख स्वीकृति करा कर मोटर मार्ग पर होने वाले डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी,, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो पर लगातार डामरीकरण करने का कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डीकर सिंह मेवाड़ी, प्रधान मीना मटियाली, प्रदीप मटियाली, डुंगर ढ़ोलगाई, ईश्वर मटियाली, रघुवीर मटियाली, दयानंद सनवाल, .मदन मटियाली, जीवन मटियाली, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
