

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










📰 योगेश पांडे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक लगभग 9,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को उन लोगों से वापस लिया है, जिन्हें उन्होंने “‘लैंड जिहाद’” के नाम पर सरकारी जमीन बेईमानी से कब्जा करने वाला बताया। उन्होंने बताया कि 250 से अधिक अवैध मदरसे बंद किए गए हैं और 500 से अधिक अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया है। साथ ही मंत्री ने कहा कि अब कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर “हरी चादर”, “नीली चादर”, “पीली चादर” आदि लगाकर कब्जा नहीं कर सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मदरसा बोर्ड को खत्म करने का प्रस्ताव है और 1 जुलाई 2026 से राज्य शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम मदरसों में लागू होगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
