

हर खबर पर नज़र

हनुमान मंदिर से कुछ आगे एक चाय की दुकान भी नशेड़ियों के लिए बन रही है शरण गाह। गुरुवार को डीएवी स्कूल में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने बताया कमलुवागाजा रोड पर ड्रग्स एवं स्मैक,शराब के नशे में धुत लड़के झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। आते जाते वह उन्हें छेड़ते रहते हैं।यह जगह बेहद संवेदनशील है। यहां कभी भी अप्रिय घटनाएं हो सकती है।आटो वाले भी अकेली औरत सवारी को इसी सुनसान रास्ते से ले जाते हैं। अंधेरे का फायदा उठा कर लड़के लड़कियों और औरतों को गलत जगह छूते हैं। बताते चलें हनुमान मंदिर से कुछ आगे एक चाय की दुकान चरस स्मैक,शराब पीने व पीलाने वालों के लिए शरणगाह बनी हुई है। स्थानीय व संभ्रांत लोगों का जीना दुभर हो रहा है इनकी करतूतों से। लोगों और महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है।










