

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
4 अक्टूबर से ऊंचा पुल में रामलीला का मंचन होना है। इस क्रम में निवर्तमान पार्षद प्रमोद पन्त अपने पात्र का अभ्यास करते हुए। प्रमोद पन्त विद्यालय के समय से ही रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कुमाऊनी पिक्चर गोलजयू देवता में भी अपना शानदार अभिनय किया है। ऊंचा पुल ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी की यही बात विख्यात है कि यहां पूर्व से ही एक एक से कलाकार अभिनय करते आ रहे हैं। इनमें मुख्यतः ललिल जोशी, शंकर जोशी, जगदीश नैनवाल, कृष्ण नैनवाल,टीकम सिंह पतलिया,हरीश कोठारी, नवीन धोनी, दुर्गापाल परिवार, स्वगीर्य राजेन्द्र सिंह बोरा, विधायक बंसीधर भगत,आसू पांडे, सुरेश रामणी, स्वगीर्य खड़क सिंह, अतुल पांडे, दिगम्बर पांडे, नारायण दत्त पांडे।समय के साथ साथ माहौल बदला माहौल बदला मातृशक्ति मे हेमा पतलिया,लीला कोठारी भी चार पांच सालों से शबरी मंथरा आदि पात्रों का संजीव अभिनय करती आ रही है। ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि सभी कलाकार जी जान से अभिनय का अभ्यास कर रहे हैं।इस वर्ष रामलीला और बेहतर होगी।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
