

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

पिथौरागढ़ गंगोलीहाट मां अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं,बेटी की जान पर बन आई तो भिड़ गयी तेंदुए से तुनाड गांव की संतोषी।और अपनी बेटी तनुजा को मौत के मुंह से वापस ले आई। तेंदुआ मां की ममता और हौसले के आगे नतमस्तक हो गया। बेटी को बचाने के लिए तेंदुए पर सरिए से किए वार मां संतोषी ने। वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर। टीम तेंदुए की स्थिति का पता लगाने में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक टीम लोगौ की सुरक्षा में मौजूद रहेगी। टीम में वन दरोगा जगत सिंह, देवेन्द्र सिंह,सूरज उपाध्याय, नवीन ओझा शामिल रहे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
