

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(रामडी आनसिंह पनियाली सीट जिसको पार्टी ने बनाया थी हॉट सीट वो खा गई अपनो से पटकनी)**भाई जनता है सब जानती है
**(योगेश पांडे)
हल्द्वानी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के विधायक,मंत्री, दायित्वधारी अपनी ही साख नहीं बचा पाए। उन्हें उनकी ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से बने बागी प्रत्याशियों ने जीत कर सबक दे दिया। जिला पंचायत की जिन 23 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों को समर्थन दिया था उनमें से चार सीट तो बागी प्रत्याशियों ने झटक ली 15 सीट निर्दलीयों ने। इसमें सबसे हॉट सीट बना दी गई थी रामडी आनसिंह पनियाली कारण पूर्व निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी बेला तोलिया के सामने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता प्रमोद बोरा की पत्नी छवि कांडपाल बोरा एवं पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भाजपा लाखन सिंह निगल्टिया की पत्नी उमा धपौला निगल्टिया खड़ी थी। और अंत में भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी व अति आत्मविश्वास में आकर यह हॉट सीट गंवा दी।
हार के प्रमुख पांच कारण यह रहे
(1) समर्पित कार्यकर्ता को टिकट न मिलना
(2) पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की क्षेत्र की अनदेखी व मीडिया सोशल मीडिया की जरूरत नहीं बताना।
(3) धनबल का प्रयोग व अति आत्मविश्वास में आना ,जनता क्या चाहती है न जानना।
(4) बागी भाजपा के प्रत्याशियों से पार्टी पदाधिकारियों का लगाव।
(5) पार्टी पदाधिकारियों का घोषित प्रत्याशियों से समन्वयन न कायम होना।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
