

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

पति करता था परेशान l गफुर् बस्ती की महिला ने वन भूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनि को बताया कि उसका पति मजदूरी करता है l उसकी पूर्व पत्नी मर चुकी है उससे उसकी दस साल की बेटी है lकुछ समय पहले वह बिहार् से मुझसे शादी कर ले आया मेरे से उसके तीन बच्चे हैं lमै एक अस्पताल में नौकरी करती हूँ l रविवार रात पति से कहासुनी हो गई तो वह अपने तीन बच्चों को लेकर गौला नदी पहुँच गई जैसे ही उसने एक बच्चे को गौला मे फैंक रही थी पास खड़ी पुलिस पिकेट ने देख लिया और वह हम सबको बचा कर थाने ले आई l तो यहां फिर बनी पुलिस रक्षक, यदि तत्काल पुलिस माजरा नहीं समझती तो चार जाने जाती l हल्द्वानी पुलिस की यही तत् परता आज से चार दिन पूर्व भी काम आई जब एक सत्ताधारी दल के कुछ लोगों ने होलिका ग्राउंड मे मूर्ति खंडित होने की अफवाह फैला कर आपस मे झगड़ा करवाना चाहाl उस समय पुलिस अधीक्षक का तुरंत फोर्स लगा कर लोगों को समझा बुझा कर जो कार्य किया गया वह तारीफे काबिल है l अच्छे कार्यो की तारीफ होनी चाहिये|
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
