

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
एस डी एम ने बताये नधौर नदी व गौला नदी से होने वाले प्रभाव l
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता कर गौला नदी व नधौर नदी से भविष्य मे आपदा से होने वाले नुकसान व उनसे बचाव के लिए एक ठोस नीति के तहत सभी उन विभागों को आपस मे समनव्यय बना कर कार्य करना होगा l भविष्य मे अत्यधिक वर्षा होने पर इस प्रकार की स्तिथि बन सकती है l
एसडीएम ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि समस्त संब्ंधित विभाग एवं उनके सलाहकार तय करे की धरातल पर ठोस कार्य हों तथा सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए l तथा नदियों के तेज बहाव सरकारी संपतियों के अलावा निजी परि संपतियों व वयक्तियों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है l इसलिए विस्तृत कार्य योजना हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है l अपर जिला धिकारी (वि/रा) नैनीताल l उप जिला अधिकारी, हल्द्वानी l, अधिशासी अभियंता सिचाई खण्ड हल्द्वानी अधिशासि अभियंता (, नि/ख) लोनिवि हल्द्वानी l
प्रभागीय वनाधिकार, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल द्धारा नामित उप परभागीय वनाधिकार l मण्डलीय रेलवे प्रबंधक l क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम, हल्द्वानी l आदि इससे संबंधी विभाग अपनी अपनी कार्य शैली मे बदलाव लाए l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
