

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी । भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में लालकुँआ के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी का जन्म दिन मण्डल अध्यक्ष कार्यालय लछमपुर तारानवाड कैंपस में वृक्षारोपण एवम कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रिका बिष्ट उपस्थित रही कार्यक्रम में गोविन्द मिश्रा, ,नेत्र सिंह बिष्ट,रवींद्र रैकुनी,पान सिंह मेवाड़ी,प्रकाश बेलवाल,दीवान सम्मल,बालम बिष्ट,रोहित बिष्ट,कमलेश सम्मल,कैलाश राज,तारा तिवारी,बसन्त आर्या,योगेश आर्या,भूपेन्द्र बिष्ट,सौरव शर्मा,गौपाल रौतेला आदि लोग उपस्थित रहें।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
