

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे) हल्द्वानी: आज नैनीताल अतिथि शिक्षक संघ की बैठक बुद्ध पार्क में की गई lk जिसमें सर्च सहमति से अध्यक्ष प्रियंका वर्मा को उपाद्यक्ष रिजवान अंसारी, महामंत्री अंकित भटट्, कोषाध्यक्ष एकता रैकवाल, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती बरखा, श्री ललित बिष्ट, मीडिया प्रवक्ता विनय बधानी को बनाया गया। सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी। अध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सरकार को बताना चाहती हूँ कि सरकार दीपावली के त्यौहार से पहले हम अतिथि शिक्षकों की समस्या हल करे lk वह हमे निश्चित रूप से कार्य दे|
हर खबर पर नज़र
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
