

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री 07 अक्टूबर (सोमवार) को जी०टी०सी० हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 11:20 बजे एम०आई०ई०टी0 हैलीपैड, लामाचौड़, हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11:35 बजे आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह-2024 में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:50 बजे एम०आई०ई०टी0 हैलीपैड, लामाचौड़, हल्द्वानी से प्रस्थान कर दोपहर 01:00 बजे मिनी स्टेडियम हैलीपैड, बेतालघाट, नैनीताल पहुंचेंगे। दोपहर 01:15 बजे शहीद खेमचन् डोरबी रा०स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेतालघाट वार्षिकोत्सव कार्यकम में प्रतिभाग करेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
