

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: नवरात्र का पंचम दिन और राम की लीला का सुंदर मंचन ग्रमीण श्री रामलीला कमेटी उंचापुल मे कल दशरथ कैकयी संवाद का सुंदर मंचन किया गया l उंचापुल की रामलीला अपने 48 वें वर्ष में चल रही है, पूर्व से ही राजा दशरथ का अभिनय करते आये काला ढूंगी विधायक बंसी धर भगत कल भी अपने पुरानी रो में दिखे, कैकयी के कोप भवन मे जाने पर उन्हे मनाने गए राजा दशरथ ने जब यह गाया,, क्यों तुम बैठी कोप भवन मे, क्यों बिखराए बाल, बता दे प्यारी दिल का हाल तो दर्शकों की तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा ले l कैकयी के पात्र मे सुंदर बिष्ट ने भी अपनी कलाकारी से दशरथ बने बंशी धर भगत का पूरा साथ निभाया ll कल की रामलीला के मुख्य अतिथि निर्देशक केदार जोशी, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षण गोपाल धोनी, व त्रिलोचन दुर्गापाल रहे, अध्यक्ष मनोज जोशी ने इन सभी का स्वागत किया ll स्वागत समारोह मे प्रमोद पंत, टीकम सिंह पतलिया, हरीश कोठारी, महिला उपाध्याक्ष हेमा पतलिया आदि रहे। आज ऊंचापुल में केवट संवाद व भरत मिलाप की लीला दिखाई जाएगी। केवट के रुप में आज प्रमोद पंत पूर्व पार्षद नजर आएँगे l

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
