

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर जी एम एफ एक्स संस्था आज इस महगाई के जमाने मे भी मात्र पांच रुपये मे खाना खिला रही है l संवाद दाता पर्वत प्रेरणा सांध्य दैनिक के योगेश पांडे ने संस्था के निदेशक विनय कुमार से वार्ता कर सच्चाई उजागर करने की कोशिश करी, यदि मन मे सेवा भाव हो तो उपर वाला भी सहायता करता है l l आज भारत के २३ राज्यो मे यह संस्था पांच रुपये मे भोजन उपलब्ध करा रही है l इनके द्धारा अनाथालय, वृदाश्रम आदि मे भी इस तर्ज पर कार्य करने की बात बताई गयी है l

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
