

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
योगेश पांडे)
हल्द्वानी, सिंथिया स्कूल हरक पुर कवीरा मे हुई प्रेस वार्ता मे प्रवींण रौतेला ने बताया कि हल्द्वानी के संयुक्त तत्वा धान मे सेवन ए साइड अंतर विद्यालय बालिका बालक फुट बाल प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का 13 से 16 अक्तूबर सिंथिया इंटर नेशनल स्कूल हरक पुर कवीरा लामाचौड़ हलदवानी के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग आसपास के 45 स्कूल प्रतिभाग करेंगे, बलिकाओ को विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा l इस तरह अलग अलग स्कूलों ने अपनी अपनी 12 टीम को प्रतिभाग मे भेजा है l बालिका बालक फुटवाल प्रतियोगिता नाक आउट के आधार पर खेली जायेगी l चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता मे बालको के 32 व बालिकाओ के 11 मैच खेले जायेंगे l प्रत्येक मैच मे सर्वोतम प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को,, प्लेयर आफ दी मैच ,, का पुरस्कार दिया जायेगा l खेल को खेल भावना से खेलने व स्कूल का अभिन्न अंग बनाने के उदेश्य से कोई प्रतियोगिता फीस नहीं ली जा रही है l प्रतियोगिता के सभी मैचों की सिथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के आफिस पेज पर लाइव व्यव
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
