

हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)









अल्मोड़ा: दशहरा से दो दिन पहले अल्मोड़ा के विकास मे चार चाँद लग गए l गुरु वार को देहरादून अल्मोड़ा हेली सेवा का शुभारंभ हो गया है l मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्र धारा हेलीपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं ,राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा अपने तीन अन्य साथियों व पायलट दल के दो सदस्यों के साथ अल्मोड़ा पहुंचे l
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर जिला प्रशासन एवं जन प्रति निधियों ने उनका स्वागत किया l वर्चुवल के माध्यम से मुख्य मंत्री ने कहा यह सेवा राज्य मे बहुत कारगर सिद्ध होगी क्योंकि अल्मोड़ा मे जागेश्वर धाम, चितयी गोलू देवता, कसार देवी, नंदा देवी, कटारमल जैसे अनेकों प्राचीन मंदिर हैं, इनमें बड़ी संख्या में श्रदालु यहाँ आते हैं। हेली सेवा से श्रदालुओं को सुविधा क के साथ साथ जनपद की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
यमुनोत्री, गौचर, और जोशियाडा़ के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा। मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत होगा हवाई सेवा का संचालन। 18 हेलीपोर्ट बनाने की योजना है जिसमें से दस तैयार हो चुके हैं।
