

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
दिल्ली, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा की चुनावो की तारीख तय कर दी है लो महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण मे चुनाव 20 नवम्बर को होगा l जबकि झारखंड की 81 सीटों पर चुनाव दो चरणों मे 13 और 20 तारीख को होंगे l चुनाव आयोग ने यूपी की नौ समेत 13 राज्यों की 48 विधान सभा और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनावो का एलान किया है l केदारनाथ को छोड़कर अन्य सभी विधान सभा सीटों पर 13 नवम्बर को उप चुनाव होंगे l केदारनाथ विधान सभा सीट पर matdaan20 नवम्बर को होगा l केरल की वायनाड सीट पर चुनाव , 13 नवम्बर को होगा l मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पूरी चुनावी प्रकिया 18 अक्तूबर से शुरु होगी l पहले चरण यानी, 13 नवम्बर को चुनाव के लिए, 25 अक्तूबर तक नामांकन होगा 28 को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी l सभी सीटों के मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
