


(अधिकारियों को दिये समस्याओं का समाधान करने के निर्देश )









(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के परबड़ा, मझेडा, क़सियालेख,पोखराड, आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओ को विधायक कैड़ा के समक्ष रखा, विधायक कैड़ा ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए l
विधायक ने लोनिवि विभाग के अधिकारियो को खराब मोटर मार्गो पर डामरीकरण व कौल से धानाचूली -परबड़ा मोटर मार्ग मिलाने कार्य की डी.पी.आर तैयार कर शासन को भेजनें को कहा विधायक ने जल सस्थान व जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल योजनाओं का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले जिस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा है ।
