


(योगेश पांडे)









नैनीताल: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में नैनीताल जिले के चार विकासखंडों—रामगढ़, धारी, बेतालघाट और ओखलकांडा में मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगा। इसके लिए जिले की सभी 312 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री और मतपेटियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुँच चुकी हैं।निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को ओखलकांडा विकासखंड की 33 तथा बेतालघाट की 3 पार्टियों को रवाना किया गया था। इसके बाद बुधवार को शेष 276 मतदान दलों ने चारों विकासखंडों में अपने-अपने गंतव्य की ओर कूच किया।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने चुनाव से पहले सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चुनाव प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
कंट्रोल रूम से मतदान के दिन पल-पल की ताजा जानकारी ली जा सकेगी।चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने व्यापक स्तर पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है:ओखलकांडा: 6 जोनल, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटधारी: 2 जोनल, 6 सेक्टर मजिस्ट्रेटबेतालघाट: 3 जोनल, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेटरामगढ़: 3 जोनल, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेटजनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल अपने स्थानों पर पहुँच चुके हैं और जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है। जिलाधिकारी ने नागरिकों से लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाने और शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की है।
