


(कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया शानदार शॉट लगाकर)









(योगेश पांडे) कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप में पहुंचे उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैटिंग शॉट लगाए और बोलिंग भी की। उनकी इस शानदार खेल प्रतिभा को देखकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हुआ। इसके पहले कोच त्रिलोक सिंह जीना और खिलाड़ियों ने उनका अभिनन्दन स्वागत किया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने खिलाड़ियों से उनके और अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत उपजिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, श्याम मनु भट्ट, विमला रावत, मनीष वर्मा अनुज रौतेला आदि उपस्थित रहे।
