

(योगेश पांडे)










हल्द्वानी/नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार नैनीताल जनपद की सबसे चर्चित और हॉट मानी जा रही वार्ड संख्या 21 – रामड़ी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया को 2411 वोटों के अंतर से हराकर सियासी रण में अपनी ताकत का लोहा मनवाया। चुनाव शुरू होने के साथ ही इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा माना जा रहा था। शुरुआती रुझानों से ही छवि कांडपाल बोरा ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया था, जिसे अंत तक कायम रखा। मतगणना पूरी होने तक वे निर्णायक बढ़त के साथ विजयी घोषित हुईं। छवि की जीत के बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों में ज़बरदस्त उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई।डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनविश्वास की जीत है और वे जनता की सेवा को ही अपना पहला कर्तव्य मानती हैं। इस सीट पर पहले से ही कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन छवि कांडपाल बोरा ने चुनावी मैदान में उतरते ही ज़मीनी पकड़ और जनसमर्थन से चुनावी समीकरण ही बदल डाले।
