

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
परती भूमि का दायरा निरंतर बढ़ने से सरकार भी चिंतित। इसे आबाद करने को मिलेट व एरोमा नीति में प्राविधान की तैयारी। क्या कहते हैं कृषि सचिव एस एन पांडे,,परती भूमि को आबाद करने को चुनौती के रुप में लिया जा रहा है। इसके लिए मिलेट व एरोमा नीति में प्राविधान करने की कसरत चल रही है। साथ ही ऐसी ज़मीं पर जड़ी बूटी उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। परती भूमि को सिंचित क्षेत्र में लाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। सामूहिक खेती से भी परती भूमि को आबाद करने के प्रयास किए जाएंगे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
