

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
अल्मोड़ा के कयाला,कटपुरीडिया निवासी हिमांशु 25 वर्ष रामनगर ढिकुली स्थित रिस्टार्ट पर नौकरी करता था।छह सितंबर को बाइक से हल्द्वानी आ रहा था, कालाढूंगी के पास तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे घायल होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दौरान उपचार हिमांशु ने दम तोड़ ऊं।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
