

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
कुमाऊं व गढ़वाल का प्रवेश द्वार एवं पर्यटन नगरी होने की वजह से रामनगर की एक मात्र नेशनल हाईवे 309 पर वाहनों का दवाब काफी समय से बढ़ने लगा है। काशीपुर मार्ग पर स्थित शिवलालपुर चुंगी से लेकर भवानी गंज किंगडम चौराहे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर नये बाईपास का प्रस्ताव जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से मांगा गया है।नया बाईपास शिवलालपुर चुंगी से मंडी समिति के आगे रेलवे फाटक मोड़ से रामनगर की ओर को गैस गोदाम के पीछे से होते हुए भवानी गंज किंगडम तक प्रस्तावित है। इसमें गैस गोदाम के पीछे वाली छोटी नहर को भी कवर किया जाएगा।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
