

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
लालडाट, कुसुमखेड़ा, ऊंचा पुल, पीली कोठी, मुखानी इत्यादि क्षेत्रों में काम्प्लेक्स की बाढ़ सी आ गई। लेकिन कुछ ही संवाददाता पर्वत प्रेरणा के योगेश पांडे व,,हर खबर पर नज़र,, न्यूज पोर्टल के लिए जब छानबीन करी तो कुछ ही काम्प्लेक्स में पार्किंग , अग्निशमन यंत्र, पार्किंग के लिए गार्ड व स्वच्छ टायलेट पाए गए। अधिकांश काम्प्लेक्स की पार्किंग कालाढूंगी रोड ही है।जो सब्जी वालों से लेकर प्राइवेट बस अड्डे,आटो, दुकानदारों द्वारा फैलाए समान व बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से इस कदर पट गई कि चलने से पहले आम आदमी को सोचना पड़ता है कि यहां से जाम में तो नहीं फंस जाऊंगा।
इस तरह से जहां जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई करी गयी वहां पर बसे काम्प्लेक्स, दुकानों के बाहर वाहन खड़ा कर प्रशासन को जता दिया कि बन गयी हमारे लिए बेहतर पार्किंग।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
