

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे खुलने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद देहरादून से दिल्ली तक का सफर मात्र ढाई घंटे का रह जाएगा। इसे लेकर एक बड़ी खबर आयी है। देहरादून एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसे इसी साल दिसंबर तक जनता के लिए खोलने की तैयारी है। बता दें कि इसका 14.75 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में आता है। जो कि अक्षरधाम से शुरू होकर लोनी बाॅर्डर तक जाता है। इस पूरे हिस्से में पांच प्रवेश और निकास पॉइंट बनाए हए हैं। इसके खुल जाने से यमुनापार में वाहनों का दबाव कम हो जायेगा। देहरादून एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात ये है कि इसमें यात्रियों को टोल नहीं देना होगा। जनता के लिए दिसंबर में खुलने जा रहे इस हिस्से में लोगों को टोल नहीं देना होगा। यानी ये एक्सप्रेस-वे एक तरीके से टोल फ्री होगा। अक्षरधाम, गांधी नगर-गीता कॉलोनी, आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग, खजूरी पुस्ता मार्ग और सिग्नेचर ब्रिज मार्ग पर एग्जिट पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही शास्त्री पार्क रेडलाइट के पास ही एक लूप बनाया गया है। इसकी मदद से कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहनों का हाइवे पर जाना बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही खजूरी खास में भी एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनाया गया है

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
