

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
शराब बंद नहीं करी गई तो महोदय यहां का हर निवासी इस स्थिति में आ जाएगा। इस मंहगाई के दौर में मूलभूत वस्तुएं जुटाना मुश्किल है और हमारी सरकार हुक्का बार,बार व इम्पोर्टेंट शराब के लाइसेंस बांट रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल शाम पांच बजे से यह आदमी ऊंचा पुल चीन पुर बालकनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर नशें में चूर हुए सोया हुआ है। सुबह घूमने वालों की चर्चा का विषय बन गया यह हालात का मारा इंसान। तस्वीर इसका प्रचार करने के लिए नहीं अपनी सरकार को चेताने और हकीकत बयां करने की मंशा से पर्वत प्रेरणा सांध्य दैनिक समाचार पत्र व,,हर खबर पर नज़र,, पोर्टल के संवाददाता योगेश पांडे ने अपने समाचार पत्र के माध्यम से जन समस्याओं को उजागर करने की मुहिम चलाई है। इससे बड़ी समस्या क्या होगी। कि कोई नशें में चूर पड़ा है और परिवार उसका चिन्ता में कि अब तक घर नहीं आए।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
