

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
पचास हजार से अधिक लोगों ने किए मां नन्दा सुनंदा देवी के दर्शन। दोपहर बाद तक मंदिर से आधे किलोमीटर दूर तक लगी थी दर्शन को लाइन। मां नन्दा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण भवाली में मंगलवार देर रात पूरा कर लिया गया। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति को भक्तों के दर्शन को मंदिर में रखा गया। जजमान पूरन पांडे,बालम सिंह रजवार,जीवन सिंह रजवार ने सपत्नीक हवन यज्ञ किया। पुजारी इन्द्र कपिल,दीपेश कपिल पंकज कपिल,मोहन कपिल ने पूजा की। भक्तों ने मंदिर में मां के दर्शन कर आस्था में लगाई डुबकी। १३ सितंबर को शोभायात्रा भ्रमण के बाद शिप्रा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। पालिका मैदान भवाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। युवाओं ने सांसद से खेल मैदान के जीर्णोद्धार की बात कही। सांसद अजय ने कहा वह मां के आशीर्वाद से दोबारा सांसद बने हैं भवाली क्षेत्र की हर समस्या के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
