

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी(योगेश पांडेय)। शाम का समय हो या सुबह का समय पीने पिलाने वाले दिख ही जातें हैं। यह तस्वीर की ब्लाक खंड विकास कार्यालय के सामने सड़क पर ठेला लगाने वालों की। शाम हुई नहीं यह मार्केट जोर पकड़ लेती है, फिर चाहे सड़क पर जाम लगे या कोई दुर्घटना पीने वाले मस्त, पिलाने वाले मस्त। यहां सड़क पर लगने वाले इन ठेलों पर चाऊमीन,भुटुवा,खरुडे, मछली की पकौड़ी आदि तरह तरह के व्यंजन पीने वालों को परोसी जाती हैं।
बगल में थाना है आपको कोई डर
नहीं इस प्रकार खुले में शराब पिलाने पर लगे हो यह पूछने पर एक ठेले वाला बोला क्या करें साहब पेट के लिए करना पड़ता है। कभी कभी पुलिस वाले आते हैं तो माफी मांगनी पड़ती है। हम यहां लोगों से पीने के लिए मना भी नहीं कर सकते। हमें तो सामान बेचकर लागत निकाल बच्चों का पेट भरना है। इस भले आदमी ने अपनी समस्या बताई यह समस्या सबकी है। इसका मतलब यह थोड़े कि आप खुलेआम कानून के खिलाफ कार्य करें। बीच सड़क पर शराबियों को छूट दे दें। कानून का पालन कराने वालों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
 

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    