

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी एस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली की समीक्षा की । अपराध की समीक्षा करने में थाने में चार दरोगा से दो फेल हो गए। क्योंकि उनकी विवेचनाएं लम्बे समय से लंबित पड़ी थीं। इस पर कप्तान ने नाराजगी जताई और विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता भी करी कप्तान ने विवेचकों को निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों को शीघ्र निपटाएं। विवेचनाओं पर देरी पर संबंधित विवेचक पर होगी कार्रवाई। यहां एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र,सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश कुमार मलिक भवाली कोतवाल डीआर वर्मा, मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी समेत कई विवेचक मौजूद रहे।Show less

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
