


हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 12/9/2024 को फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि स्टील फैक्ट्री के जंगल में अज्ञात शव पड़ा है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी व प्रभारी चौकी आर टी ओ बलवंत सिंह कम्बोज मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहां जंगल की झाड़ियों में एक बच्चे का शव बरामद हुआ।जिसकी उम्र लगभग चौदह वर्ष थी। मामला संदिग्ध प्रतीत होते हुए। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक धर्मेंद्र कश्यप पुत्र रामाशंकर कश्यप है। खुद पिता ने शिनाख्त की। उसने तहरीर देते हुए बताया कि वह तीन महीने पहले मजदूरी करने परिवार सहित हल्द्वानी आ बोरा कालोनी में निवास करता है।जिसका मूल पता दिमना पऊचा, तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश है। हमारे पड़ोस में मेरे से गांव से ही दुश्मनी रखने वाला सत्यवीर पुत्र ओम प्रकाश कश्यप बोरा कालोनी थाना मुखानी में रहता है।वह कयी बार मेरे बच्चों से मारपीट कर चुका है।कर दिनांक 12/9/2024 को वह मेरे लड़के को बुलाकर ले गया और स्टील फैक्ट्री ले जाकर मेरे बच्चे की हत्या कर दी।










वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम गठित कर जांच कराई गई तो पाया गया सत्यवीर के मृतक की मां से अवैध संबंध थे। मृतक धर्मेंद्र ने अपनी मां को सत्यवीर के साथ देख लिया था।वह कयी बार सत्यवीर को अपने घर आने से मना करता था इस डर के मारे कही धर्मेंद्र यह बात अपने पिता को न बता दे मैंने अपने पुत्र राहुल द्वारा धर्मेंद्र को मुर्गा मारने के बहाने जंगल में बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। मुझे पता नहीं था पुलिस इतनी जल्द मुझे पकड़ लेगी व लाश बरामद हो जाएगी मुझे माफ कर दो। पुलिस ने अभियुक्त को गणपति मार्बल से सौ मीटर दूर स्टील फैक्ट्री की तरफ से गिरफतार किया। हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ़्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी उप निरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज,अपर उप निरीक्षक प्रकाश आर्य कांस्टेबलों सुनील आगरी कांस्टेबल रविन्द्र खाती, जगदीश राठौर, बलवंत सिंह शामिल रहे।


