

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
चोरगलिया रेलवे क्रासिंग से गौला पुल को जाने वाली 100 मीटर सड़क भी ध्वस्त। पैदा हुई संकट की स्थिति,गौला पुल में समाया फुटपाथ, डामर वाला हिस्सा भी लगातार झड़ रहा है। एन एच आइ के बाद लोनिवि के लिए भी संकट की स्थिति पैदा हो गई। जनता परेशान।
काठगोदाम में फिर जाम, जनता के संग पुलिस भी परेशान। गौला पुल पर बढी वाहनों की आवाजाही,हो रही है दिक्कत। दिन भर जाम खुलवाने में पुलिस कर्मी होते रहे परेशान। एसपी यातायात हरवंश सिंह ने बताया कि पुल टूटने के कारण एक ही मार्ग होने के कारण जाम लग रहा है पुलिस निपटने को तैयार हैं। रामनगर, सुरक्षित ठिकानों के इंतजार में बीते तीस साल,कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं कर पाए नेता। डेढ़ सौ हेक्टेयर फैले रामनगर के चुकुम गांव को हर साल मिलते हैं आपदा के ज़ख्म, ग्रामीणों के विस्थापन की मांग अभी पूरी नहीं हुई। जनता का विश्वास खो चुकी है उत्तराखंड की हर सरकार। राहुल शाह एसडीएम बोले – चुकुम गांव का प्रस्ताव बन चुका है।अब बरसात के बाद ग्रामीणों संग बैठक कर प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। जिसमें ग्रामीणों के सुझाव ले शासन के पास भेजा जाएगा।Show less

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
