

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

लिस देर रात तक करती रही तलाश। ऊधम सिंह नगर के परिवहन अधिकारी ने बुक कराई थी टैक्सी, चेहरा छिपाने को लगाया था मास्क मुकेश बोरा ने, भीमताल से पुलभट्टा तक गया बोरा, चालक ने मास्क उतारने को कहा तो टैक्सी छोड़कर भागा मुकेश बोरा। बधाई की जगह अब लगेंगे फरारी के पोस्टर। भीमताल विधानसभा में कुछ दिन पहले ही लगाएं थे हल्द्वानी से भीमताल तक बधाई के पोस्टर मुकेश बोरा ने। पुलिस अब उसके फरारी के पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। पुलिस के लिए बना सर दर्द मुकेश बोरा लगातार पुलिस की पांच टीमें दिन रात गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है मुकेश बोरा को। एस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोर्ट से 83 की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। गिरफ़्तार नहीं होने पर उसके घर की कुर्की व इनाम रख कर भगौड़ा घोषित कर दिया जाएगा।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
