

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई बैठक, टेंपो चालकों व मालिकों का होगा सत्यापन, सत्यापन के बाद मिलेगी आइ डी। बहुत हद तक अपराध और अपराधी में कसी जाएगी नकेल। हल्द्वानी मंगलवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में टेंपो चालकों, मालिक, परिवहन विभाग व पुलिस की बैठक में तय हुआ कि तीन हजार टेपों और उनके चालकों के संग मालिकों का भी सत्यापन होगा। टेंपो और उनके दस्तावेजों की जांच परिवहन विभाग करेगा जबकि चालक और मालिक का सत्यापन पुलिस करेगी। सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई बैठक परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही तारीखों का रोस्टर जारी कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई,एसपी सिटी हरवंश सिंह शामिल रहे। वर्दी तैयार करने को तीन नवंबर तक का समय दिया आटो टैक्सी मालिक व चालक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर केदार पलड़िया ने बताया। टेंपो के बाद ई रिक्शा संचालकों का नंबर। आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा मुख्य मार्ग व हाईवे पर नहीं चल सकते उन्हें आंतरिक मार्गों पर संचालन की अनुमति है। टेंपो के सत्यापन के बाद वर्दी का नियम भी सभी के लिए लागू होगा। पूरे जिले में एक जैसी व्यवस्था लागू होगी।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
