

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में दर्ज की प्राथमिकी। हल्द्वानी शनिवार को एक महिला बारह साल की बेटी संग शनि बाजार में गयी थी। जहां मां बेटी खरीददारी कर रहे थे। एक युवक ने लड़की को गलत तरीके से छू लिया। बच्ची ने यह बात मां को बताईं तो मां ने आपा खो दिया और युवक को पकड़ कर भीड़ के सामने थप्पड़ रसीद कर दिए। हंगामा होने पर भीड़ इकट्ठी हो गई और आरोपित पर हाथ साफ कर दिए। वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि नाबालिग की मां ने तहरीर दी है। इंदिरा नगर बड़ी रोड निवासी शादाब पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर। मामले की विवेचना महिला एस आई को सौंप दी गई है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
